उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

G20 समिट के लिए रामनगर का किया गया था सौंदर्यीकरण, अब उद्यान विभाग गमला उठाने में जुटा - Ramnagar G20 summit

रामनगर में जी 20 सम्मेलन के समापन होते ही उद्यान विभाग ने सड़क किनारे लगाए सजावटी फूलों और पौधे के गमलों को हटाना शुरू कर दिया है. विभाग का कहना है कि गमलों की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. आवारा पशु पौधों को खा रहे हैं. साथ ही गमलों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 1, 2023, 7:01 PM IST

रामनगर: जी 20 समिट को लेकर रामनगर का कायाकल्प किया गया था. साथ ही शहर के सौंदर्यीकरण के लिए रंग रोगन, सड़कों की मरम्मत गया था. वहीं, विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर कोसी बैराज से लेकर आमडंडा क्षेत्र तक कई प्रकार के पौधे गमलों में लगाए गए थे, लेकिन कार्यक्रम का समापन होते ही उद्यान विभाग अब इन गमलों को उठाना शुरू कर दिया है.

बता दें कि जी 20 बैठक को लेकर रामनगर शहर को जिला प्रशासन ने चमकाने का कार्य किया था. जिसमें सड़कों को सजाने के साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त किया गया था. वहीं, जी20 कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सौंदर्यीकरण में लगाए गए कोसी बैराज से लेकर आमडंडा क्षेत्र तक गमलों को प्रशासन ने आज सुबह से ही हटाने का कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:3 अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे CM धामी, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

वहीं, सड़क किनारे सजावट के लिए लगाए गए फूलों के पौधों के गमले हटाए जाने को लेकर उद्यान विभाग से जानकारी ली गई. जिसके जवाब में उद्यान विभाग के प्रभारी अर्जुन सिंह परवाल ने कहा गमलों को उठाया जा रहा है. क्योंकि इन गमलों की कोई सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. इन गमलों में लगे पौधे को आवारा जानवर चर रहे हैं. साथ ही गमले को नुकसान भी पहुंचा रहे हैं.

उन्होंने कहा सुरक्षा की दृष्टि से हम इन पौधों को राजकीय पौधालय रामनगर में उठा कर ले जा रहे हैं. वहीं, दोबारा से इनको जमीन में और सुरक्षा जालीनुमा सुरक्षा घेरे में लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसा उच्चाधिकारियों का आदेश होगा, उसी हिसाब से कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details