उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आ गया साप्ताहिक राशिफल, इन राशि वालों की सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

Weekly Horoscope in Hindi सितंबर महीने का पहला सप्ताह शुरू हो गया है. ऐसे में कई लोग उत्सुक होंगे कि आने वाला सप्ताह यानी 10 सितंबर से 16 सितंबर उनके लिए कैसा रहेगा? क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और कौन सा रंग शुभ रहेगा? ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 10, 2023, 10:18 AM IST

Updated : Sep 10, 2023, 11:17 AM IST

जानिए साप्ताहिक राशिफल

हल्द्वानीःयह सप्ताह यानी 10 सितंबर से 16 सितंबर आपके लिए कैसा रहेगा? 12 राशियों में कौन सी राशि होगी फलदायी? किन राशियों का बदलेगा भाग्य? आइए जाने माने ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी से जानते हैं आपका भविष्यफल.

मेष राशि: मेष राशि में देवगुरु बृहस्पति और राहु की अभी भी युति बनी हुई है.मेष राशि के चतुर्थ स्थान में शुक्र जबकि पंचम स्थान बुध आदित्य योग, जबकि आय स्थान में शनि की स्थिति बनी हुई है. मेष राशि में धन लाभ के योग बन रहे हैं.रोजगार की दृष्टि से उत्तम रहने वाला है रोजगार और करियर के नए अवसर प्राप्त होंगे. मेष राशि वाले इस सप्ताह में अपने स्वामी के राशि मंगल के दिन भगवान हनुमान की आराधना करें. मंगल यंत्र का पूजन करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा.लाल और पीला रंग लाभ देगा, 9 का अंक शुभ रहेगा.

वृषभ राशि: वृषभ राशि के अधिपति शुक्र इस समय चंद्रमा के राशि कर्क में बैठे हुए हैं.तृतीय भाव में शुक्र जबकि चतुर्थ स्थान में बुधादीत योग, पंचम स्थान में मंगल, दशम भाव में शनि, एकादश भाव में गुरु चांडाल योग बन रहा है.वृषभ राशि में इस सप्ताह आर्थिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य में गिरावट हो सकती है मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं. लेकिन राजनीतिक पद मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नए मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा.शनिवार के दिन राहु का दान करें. भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक करें.सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. सफेद और लाल रंग लाभ देगा,7 का अंक शुभ रहेगा.

मिथुन राशि: मिथुन राशि के अधिपति बुध सिंह राशि में बुध आदित्य योग बनाए हुए है. द्वितीय भाव में शुक्र, तृतीय भाव में सूर्य, जबकि चतुर्थ भाव में मंगल, नवम भाव में शनि की स्थिति बनी हुई है. व्यापार से जुड़े मिथुन राशि जातक के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहेगा. यात्रा के नए योग बन सकते हैं. भूमि भवन संबंधी लाभ प्राप्त होगा. भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा हरा और पीला रंग लाभ देगा, 5 का अंक शुभ रहेगा.

कर्क राशि:कर्क राशि में शुक्र बैठे हुए हैं.तृतीय भाव में मंगल, चतुर्थ भाव में केतु,अष्टम भाव में शनि दशम भाव में गुरु व राहु की युति के साथ-साथ है के साथ-साथ शनि की ढैया भी बनी हुई है.कर्क राशि में इस सप्ताह व्यर्थ का तनाव हो सकता है. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को इस सप्ताह परेशानियां आ सकती हैं. मित्रों से अनबन हो सकती है. व्यापार से जुड़े हुए लोग इस सप्ताह में लेनदेन में सावधानी बरतें. भगवान शिव के साथ-साथ मां जगदंबे की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा सफेद और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

सिंह राशि: सिंह राशि में अधिपति भगवान सूर्य अपनी ही राशि में बुध आदित्य योग बनाकर बैठे हुए. सिंह राशि के द्वितीय भाव में मंगल.सप्तम भाव में शनि नवम भाव में गुरु चांडाल योग बन रहा है.सिंह राशि में इस सप्ताह धन लाभ के योग बन रहे हैं. रोजगार और करियर में पदोन्नति के योग बन रहे हैं. रविवार और शनिवार के दिन प्रातः काल उठकर तांबे के लोटे से भगवान सूर्य को जल चढ़ाएं. भगवान सूर्य मंत्र का जाप करें.सारी बाधाएं दूर होगी रविवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और पीले रंग का प्रयोग करें लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.

कन्या राशि: कन्या राशि और मिथुन राशि के स्वामी बुध सूर्य के साथ बुध आदित्य योग बनकर बैठे हुए हैं.कन्या राशि में मंगल बैठे हुए हैं.अष्टम भाव में गुरु और राहु की स्थिति भाग्य स्थान में शुक्र की स्थिति बन रही है. व्यापार और उद्योग से जुड़े कन्या राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. वाहन और भूमि खरीदने के योग बन रहे हैं. पहले से रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. राजनीतिक पद प्रतिष्ठा की दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. परिवार में सुख समाचार प्राप्त होगा. कन्या राशि वाले इस सप्ताह भगवान सूर्य की उपासना करें. भगवान शिव के पंचाक्षर मंत्र का जाप करें, सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और बुधवार का दिन उत्तम रहेगा. हरा और पीला रंग लाभ देगा, 7 का अंक शुभ रहेगा.

तुला राशि: तुला राशि के अधिपति शुक्र चंद्रमा के राशि में बैठे हुए हैं. तुला राशि में इस समय केतु की स्थिति बनी हुई है.पंचम स्थान में शनि सप्तम भाव में राहु और गुरु के साथ गुरु चांडाल योग बन रहा है. तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह संघर्ष भरा रहेगा. स्वास्थ्य में परेशानियां बढ़ सकती हैं. व्यर्थ विवाद और व्यय के योग बन रहे हैं. लेकिन मान सम्मान की दृष्टि से उत्तम रहने वाला है. रोजगार संबंधी कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी. भूमि भवन संबंधी रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे.भगवान शिव और मां भगवती की आराधना करें. सारी बाधाएं दूर होंगी.सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के चतुर्थ स्थान में शनि, भाग्य स्थान में शुक्र,दशम भाव में सूर्य, जबकि व्यय भाव में केतु की स्थिति बन रही है. वृश्चिक राशि में शनि के ढैय्या के चलते मानसिक तनाव हो सकता है. लेकिन राजनीतिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.धनार्जन के योग बन रहे हैं. भूमि भवन और वहां संबंधी लाभ की प्राप्ति होगी, नए कार्य बनेंगे. भगवान शिव की आराधना करें, सारी बाधाएं दूर होगी. सोमवार और मंगलवार का दिन उत्तम रहेगा. लाल और पीला रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

धनु राशि: धनु के तृतीय स्थान में शनि पंचम स्थान में गुरु चांडाल योग बन रहा है.अष्टम स्थान में शुक्र जबकि भाग्य स्थान में सूर्य स्थिति बन रही है.धन प्राप्ति की दृष्टि से यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है. रुके हुए कार्य इस सप्ताह में पूर्ण होंगे. धनु राशि वाले इस सप्ताह में व्यर्थ की यात्राएं ना करें.भगवान शिव की आराधना करें. बृहस्पतिवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा. पीला और लाल रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

मकर राशि: मकर और कुंभ के स्वामी शनि इस समय कुंभ राशि में बैठे हुए हैं. द्वितीय भाव में शनि चतुर्थ भाव में गुरु चांडाल योग बना हुआ है.कुंभ और मीन राशि में अभी भी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. मकर राशि में पारिवारिक परेशानियां बढ़ सकती है व्यर्थ के दौड़ धूप हो सकती है. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर शनि की आराधना करें शनि मंत्र का जाप करें सारी बाधाएं दूर होंगी. सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.

कुंभ राशि: कुंभ राशि में मकर राशि के स्वामी शनि बैठे हुए हैं. तृतीय भाव में गुरु चांडाल योग. छठे भाव में शुक्र जबकि सप्तम भाव में सूर्य के साथ-साथ शनि की साढ़ेसाती बनी हुई है. कुंभ राशि में इस सप्ताह स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ सकती है व्यर्थ के तनाव की स्थिति हो सकती है.लेकिन आर्थिक दृष्टि से मजबूत रहने वाला है. कुंभ राशि वाले अपनी राशि के स्वामी शनि की आराधना करें. शनिवार के दिन शनि मंत्र का जाप करें.शनि का दान करें, सारी बाधाएं दूर होंगी.सोमवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा लाल और पीला रंग लाभ देगा 7 का अंक शुभ रहेगा.

मीन राशि: मीन राशि में अभी भी शनि की साढ़ेसाती है द्वितीय भाव में राहु. पंचम भाव में शुक्र जबकि 12वीं भाव में शनि की स्थिति बन रही है. मीन राशि में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती है व्यर्थ की चिंता हो सकती है व्यर्थ व्यय योग बन रहे हैं.राजनीतिक पद प्रतिष्ठा में वृद्धि मिलेगी. बृहस्पतिवार के दिन भगवान बृहस्पति की आराधना करें और बृहस्पति का दान करें. भगवान शिव की आराधना करें. बृहस्पतिवार और शुक्रवार का दिन उत्तम रहेगा पीला और सफेद रंग लाभ देगा 9 का अंक शुभ रहेगा.

Last Updated : Sep 10, 2023, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details