हल्द्वानी:सेवायोजन विभाग बाहरी प्रदेशों से आए प्रवासियों को रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराने जा रहा है. जिसके माध्यम से प्रवासी 20 विभागों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार के साथ रोजगार अपना सकते हैं. नैनीताल जनपद में अभी तक होप पोर्टल (hope.gov.in) के माध्यम 935 प्रवासियों ने पंजीकरण कराया है. इनको प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
जिला सेवायोजन अधिकारी नारायण सिंह दारमवाल ने बताया कि बाहर से आए प्रवासियों के लिए कौशल विकास योजना के साथ-साथ कुशल एवं अकुशल युवाओं का डाटा बेस तैयार किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों से आए प्रवासी कुशल पेशेवर और वर्तमान में किसी न किसी संस्था में कार्य कर रहे थे. वहीं, जो उत्तराखंड में कौशल विकास विभाग के माध्यम से प्रशिक्षण लेना चाहता है, ऐसे युवा होप पोर्टल के माध्यम से रोजगार अपना सकते हैं.