हल्द्वानी:यशपाल आर्य की घर वापसी कराकर कांग्रेस ने बीजेपी को जो बड़ा झटका दिया है, उससे कांग्रेस गदगद नजर आ रही है. यहीं कारण है कि कांग्रेस यशपाल आर्य की वापसी पर बड़ा जश्न करने जा रही है और बीजेपी को एक संदेश देने की भी कोशिश कर रही है. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी 18 अक्टूबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है.
यशपाल आर्य की पहचान कुमाऊं के बड़े नेता के तौर पर होती है. वहीं उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के तराई क्षेत्र में भी यशपाल आर्य की अच्छी पकड़ है. यशपाल आर्य के कांग्रेस में आने से पार्टी को बड़ा फायदा होगा. यहीं कारण है कि कांग्रेस इससे भुनाने में जुटी हुई है और इसी वजह से कांग्रेस यशपाल आर्य की घर वापसी पर एक बड़ा सम्मान समारोह रखकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करेंगी, ताकि कांग्रेस को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इसका फायदा मिल सके.