उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, यशपाल आर्य की घर वापसी पर सम्मान समारोह

यशपाल आर्य की घर वापसी को कांग्रेस भुनाने में लगी हुई है. यहीं कारण है कि 18 अक्टूबर को कांग्रेस हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में एक बड़ा कार्यक्रम करने जा रही है, जहां पर यशपाल आर्य का सम्मान किया जाएगा.

Yashpal Arya
यशपाल आर्य

By

Published : Oct 16, 2021, 7:37 PM IST

हल्द्वानी:यशपाल आर्य की घर वापसी कराकर कांग्रेस ने बीजेपी को जो बड़ा झटका दिया है, उससे कांग्रेस गदगद नजर आ रही है. यहीं कारण है कि कांग्रेस यशपाल आर्य की वापसी पर बड़ा जश्न करने जा रही है और बीजेपी को एक संदेश देने की भी कोशिश कर रही है. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी 18 अक्टूबर को हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में सम्मान समारोह आयोजित करने जा रही है.

यशपाल आर्य की पहचान कुमाऊं के बड़े नेता के तौर पर होती है. वहीं उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के तराई क्षेत्र में भी यशपाल आर्य की अच्छी पकड़ है. यशपाल आर्य के कांग्रेस में आने से पार्टी को बड़ा फायदा होगा. यहीं कारण है कि कांग्रेस इससे भुनाने में जुटी हुई है और इसी वजह से कांग्रेस यशपाल आर्य की घर वापसी पर एक बड़ा सम्मान समारोह रखकर अपनी शक्ति प्रदर्शन करेंगी, ताकि कांग्रेस को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इसका फायदा मिल सके.

पढ़ें- मंत्री हरक और विधायक काऊ दिल्ली में, बीजेपी से मिल सकता है 'दिवाली गिफ्ट'

यशपाल आर्य के सम्मान समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश जोशी और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत प्रदेश के कई बड़े नेता शामिल होंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य सुमित हृदयेश ने शनिवार को हल्द्वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

हृदयेश ने कहा कि यशपाल आर्य की घर वापसी के बाद कांग्रेस और मजबूत हुई है. साथ ही इससे पता चल गया है कि कांग्रेस जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है. क्योंकि यशपाल आर्य ने भाजपा सरकार की मशीनरी से बाहर निकलकर अपने दमदार व्यक्तित्व का परिचय दिया है, लिहाजा उनके सम्मान समारोह को सफल बनाने के लिए कांग्रेस परिवार एकजुट खड़ा है. उनके सम्मान समारोह में करीब 5000 कार्यकर्ता जुटेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details