हल्द्वानी:नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण (Nainital District Development Authority) के नाम पर हल्द्वानी में एक फर्जी नक्शा पास (fake map pass) होने का मामला सामने आया है. पूरे मामले में जिला विकास प्राधिकरण गृहस्वामी के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई कर रहा है. बताया जा रहा है कि प्राधिकरण के नाम पर घर का फर्जी नक्शा पास किया गया था. जांच के दौरान पाया गया कि फर्जी नक्शे का कोई भी डॉक्यूमेंट (document) जिला विकास प्राधिकरण के पास नहीं है.
फर्जी नक्शा पास होने का मामला सामने आने के बाद आशंका है कि शहर में बहुत से मकानों के फर्जी नक्शे (fake maps of houses) बनाए गए होंगे. मामले में सिटी मजिस्ट्रेट और संयुक्त सचिव प्राधिकरण रिचा सिंह ने बताया कि जांच के दौरान फर्जी नक्शा सामने आया. कामलुवागाजा कहां के रहने वाले देवकी दत्त बमेठा द्वारा फर्जी नक्शा बनवाकर भवन का निर्माण कराया गया है. जांच की गई तो नक्शा पूरी तरह से फर्जी था. अधिकारियों के हस्ताक्षर भी फर्जी (forged signatures of officers) पाये गये हैं.