रामनगर: आयुष मंत्रालय की एडवाइजरी के अनुसार शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए होम्योपैथिक औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 को प्रदेश के विभिन्न होम्योपैथिक चिकित्सालयों में नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को रामनगर के जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी के आदेश पर रामनगर के कई क्षेत्रों में होम्योपैथिक औषधि को नि:शुल्क बांटा गया.
बता दें कि आयुष मंत्रालय कि गाईडलाइंस व उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय के बाद होम्योपैथी औषधि आर्सेनिक एल्बम-30 को सभी होम्योपैथिक चिकित्सालयों में नि:शुल्क उपलब्ध कराने के साथ ही वितरित भी किया जा रहा है. इसी को लेकर आज जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी नैनीताल के आदेश पर रामनगर में डॉ. मीनाक्षी द्वारा ये औषधी कई क्षेत्रों में नि:शुल्क वितरित की गई है.
पढ़े-पिथौरागढ़ में जल प्रलय, बारिश में बह गए पुल, धंस गईं सड़कें, 100 गांवों का संपर्क टूटा