उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र, अलर्ट पर क्विक रिस्पॉन्स टीमें - rain in Nainital district

नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज के लिए अवकाश (School holiday in Nainital district) घोषित किया गया है. आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पांस टीमों को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश (rain in nainital district) के कारण ये आदेश जारी किये गये हैं.

Etv Bharat
कल बंद रहेंगे नैनीताल के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र,

By

Published : Oct 9, 2022, 7:11 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 7:30 AM IST

नैनीताल/हल्द्वानी: नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश (rain in nainital district) जारी है. जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश के अलर्ट (rain alert in nainital district) को देखते हुए नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज के लिए अवकाश (School holiday in Nainital district) घोषित किया गया है. हल्द्वानी में भी पिछले 48 घंटों से बारिश जारी है.

हल्द्वानी में बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर हैं. पुलिस प्रशासन बार बार नदियों, नालों से दूरी बनाने की बात कह रहा है. चोरगलिया के सूर्या नाले पर एक शख्स अपनी बाइक को लेकर उफनते नाले की पार करने की कोशिश में उतर गया. देखते ही देखते ही युवक पानी के बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम डालकर युवक को बचाया.

पढे़ं-उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए

हल्द्वानी में बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. अभी गौला नदी का जलस्तर 17064 क्यूसेक पहुंच गया है. प्रशासन ने इसे लेकर भी चेतावनी जारी की है. निचले इलाकों मे अलर्ट, सावधानी बरतने की अपील की गई है. नैनीताल जिले के गरमपानी सुयालबाड़ी और भीमताल क्षेत्र के कुछ इलाकों में बारिश के कारण विद्युत आपूर्ति भी बाधित है. इसके साथ ही मूसलाधार बारिश के कारण नैनीताल जिले में अब तक 42 सड़कें बंद हो गई हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 7:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details