नैनीताल/हल्द्वानी: नैनीताल जिले में मूसलाधार बारिश (rain in nainital district) जारी है. जिसे देखते हुए आपदा प्रबंधन और पुलिस की क्विक रिस्पॉन्स टीमों को अलर्ट रहने को कहा गया है. बारिश के अलर्ट (rain alert in nainital district) को देखते हुए नैनीताल जिले के सभी सरकारी, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज के लिए अवकाश (School holiday in Nainital district) घोषित किया गया है. हल्द्वानी में भी पिछले 48 घंटों से बारिश जारी है.
हल्द्वानी में बारिश के कारण नदी, नाले उफान पर हैं. पुलिस प्रशासन बार बार नदियों, नालों से दूरी बनाने की बात कह रहा है. चोरगलिया के सूर्या नाले पर एक शख्स अपनी बाइक को लेकर उफनते नाले की पार करने की कोशिश में उतर गया. देखते ही देखते ही युवक पानी के बहाव में बह गया. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जान जोखिम डालकर युवक को बचाया.