हल्द्वानी: होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों पर इसका खुमार चढ़ने लगा है, उधर शहर के स्थानीय बाजारों की रौनक भी बढ़ने लगी है. दुकानें रंगों और पिचकारियों से सजनी शुरू हो गई हैं. इस बार बाजारों में मोदी और ट्रंप के मुखौटे भी दिखाई दे रहे हैं, जिनको लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इसके अलावा दीपावली के पटाखों की तरह इस बार रंग और गुलाल से भरे पटाखों की लोग खूब डिमांड कर रहे हैं.
होली के त्योहार को अभी पूरे एक हफ्ते बाकी हैं. लेकिन लोगों में इसे लेकर खासा उत्तसाह देखने को मिल रहा है. लोग देर रात तक स्थानीय बाजारों में खरीददारी कर रहे हैं. उधर, दुकानें रंग-गुलालाों और पिचकारियों से पटी हुई हैं. उधर, जगह-जगह बैठकी के साथ-साथ महिला होलियार भी देर रात तक होली गीत गा रही हैं. शहर के लोगों पर होली का शबाब चढ़ने लगा है. बाजारों में तरह-तरह के रंग और गुलाब के बिक रहे हैं तो वहीं, हर्बल गुलाल की भी खासा डिमांड है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.