उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल: 20 मार्च से शुरू होगा होली महोत्सव, दिखगी लोक संस्कृति की झलक

नैनीताल में 20 मार्च से 30 मार्च तक होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों की महिला दल प्रतिभाग करेंगे.

Nainital Holi Festival
Nainital Holi Festival

By

Published : Mar 5, 2021, 2:58 PM IST

नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में रामसेवक सभा के द्वारा आयोजित किया जाने वाला होली महोत्सव इस बार 20 मार्च से शुरू होगा जो 30 मार्च तक चलेगा. इस होली महोत्सव में महिला होलियारों की टीमें कुमाऊ के परिधानों में अपनी प्रस्तुति देंगी. साथ ही महिलाएं इस दौरान स्वांग का प्रदर्शन भी करेंगे, जिसके बाद नैनीताल के बाजारों में होली का पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा.

20 मार्च से शुरू होगा होली महोत्सव.

नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंडी होली की झलक दिखाई जाएगी. इस दौरान ग्राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि महोत्सव में पहले स्थान पर आने वाली महिला टोलियों को ₹2 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹1500, जबकि तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को ₹1 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, अन्य टीमों को ₹500 सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि इस होली महोत्सव में अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, ज्योलीकोट, भीमताल, भवाली और नैनीताल की टीमें प्रतिभाग करेंगी.

पढ़ें-गैरसैंण सत्र: पांचवें दिन की कार्यवाही जारी, पक्ष-विपक्ष में चल रही चर्चा

होली महोत्सव को आयोजित करवा रहे राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बावड़ी का कहना है बच्चों में लोक संस्कृति और कला को जीवंत रखने के लिए होली महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है, आने वाले समय में उत्तराखंड की लोक संस्कृति और कला होली जीवित रहे. बच्चे आने वाले समय में कुमाऊनी भाषा में आयोजित होने वाली होली को अपने जीवन ढाल सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details