नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में रामसेवक सभा के द्वारा आयोजित किया जाने वाला होली महोत्सव इस बार 20 मार्च से शुरू होगा जो 30 मार्च तक चलेगा. इस होली महोत्सव में महिला होलियारों की टीमें कुमाऊ के परिधानों में अपनी प्रस्तुति देंगी. साथ ही महिलाएं इस दौरान स्वांग का प्रदर्शन भी करेंगे, जिसके बाद नैनीताल के बाजारों में होली का पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा.
नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंडी होली की झलक दिखाई जाएगी. इस दौरान ग्राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि महोत्सव में पहले स्थान पर आने वाली महिला टोलियों को ₹2 हजार, दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹1500, जबकि तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को ₹1 हजार का पुरस्कार दिया जाएगा. वहीं, अन्य टीमों को ₹500 सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा. जबकि इस होली महोत्सव में अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, ज्योलीकोट, भीमताल, भवाली और नैनीताल की टीमें प्रतिभाग करेंगी.