नैनातील:सरोवर नगरी नैनीताल में आज से होली महोत्सव का आयोजन शुरू हो गया है. जिसमें नैनीताल भवाली हल्द्वानी समेत आसपास की करीब दर्जन भर से अधिक टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया है. ये महोत्सव अब होली के दिन तक चलेगा. जिसमें महिलाएं होली के रंग में सराबोर दिखेंगी. रामसेवक सभा द्वारा आयोजित इस होली महोत्सव का शुभारंभ नैनीताल विधायक संजीव आर्य ने किया.
नैनीताल में शुरू हुआ होली महोत्सव कुमाऊं में आज से होली का रंगा-रंग आगाज हो गया है. महिलाओं में होली का रंग चढ़ने लगा है. इसी के तहत आज नैनीताल में राम सेवक सभा के द्वारा होली महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं के द्वारा जमकर प्रतिभाग किया गया. आज महिलाओं के द्वारा होली की झांकियां निकाली गई. जिसका नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान महिलाओं के द्वारा गायक होली का जमकर लुफ्त उठाया.
पढ़ें-जेपी नड्डा से मिले सीएम तीरथ, बीएल संतोष और अनिल बलूनी से भी हुई मुलाकात
इस दौरान महिलाओं की टीम के द्वारा स्वांग भी रचे गए. जिसमें महिलाओं के द्वारा कुमाऊंनी रीति रिवाज के आधार पर आधारित शादी, कोरोना महामारी को हराने समेत उत्तराखंड की लोक पारंपरिक कलाओं का प्रदर्शन किया गया. आज नैनीताल में विशेष आकर्षण का केंद्र रही इस होली का नैनीताल पहुंचे पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया.
पढ़ें-फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान
वहीं, होली में प्रतिभाग कर रही महिलाओं का कहना है कि आज के युवा पाश्चात्य सभ्यता की तरफ बढ़ रहे हैं. जिस वजह से लोग अपनी संस्कृति को भूल रहे हैं. उनके द्वारा होली के माध्यम से अपनी लोक कला और संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया गया है.