रामनगरःपूरे देश में 21 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाई जाएगी. हर जगह होली की धूम मची हुई है. साथ ही त्योहार की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. इसी के तहत रामनगर में महिलाओं ने होली महोत्सव मनाया. इस दौरान महिलाओं ने नगर में जुलूस निकाल कर एकता का संदेश दिया. साथ ही नृत्य, गायन और स्वांग का रंगारंग आयोजन किया.
रामनगर में मची होली की धूम, सड़क पर होली जुलूस निकाल कर दिया एकता का संदेश - होली त्योहार
रामनगर में महिलाओं ने होली महोत्सव मनाया. अलग-अलग समूहों से आई महिलाओं ने होली नृत्य प्रदर्शित किया. साथ ही महिलाओं ने नगर में जुलूस निकाल कर एकता का संदेश दिया.
शनिवार को स्थानीय महिलाओं ने पैठ पड़ाव में होली महोत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर महिला होलियारों ने जमकर आनंद लिया. अलग-अलग समूहों से आई महिलाओं ने होली नृत्य प्रदर्शित किया. महिलाओं ने बताया कि होली के त्योहार तक महिलाएं हर दिन बैठकी होली और खड़ी होली मनाएंगी. साथ ही कहा कि आने में दिनों में पूरा शहर रंगमयी हो जायेगा.
बता दें कि होली बसंत ऋतु में मनाया जाने वाला हिंदुओं का प्रमुख त्योहार है. ये पर्व हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है. रंगों का त्योहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. पहले दिन को होलिका जलाई जाती है, जिसे होलिका दहन कहते हैं. होलिका का दहन समाज की समस्त बुराइयों के अंत का प्रतीक है. दूसरे दिन रंग, अबीर-गुलाल लगाते हैं. ढोल बजा कर होली के गीत गाये जाते हैं. माना जाता है कि होली के दिन लोग पुरानी कटुता को भूल कर गले मिलते हैं. होली के पर्व से अनेक कहानियां भी जुड़ी हुई हैं.