उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली 2021: आज होगा चीरबंधन, 29 को खेला जाएगा रंग - Holika Dahan News

होली आने वाली है. लोगों को इसके शुभ मुहूर्त का इंतजार रहता है. ज्योतिषाचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी आपकी सभी उत्सुकताओं और आशंकाओं का निराकरण कर रहे हैं.

holi-auspicious-events
29 को खेला जाएगा रंग

By

Published : Mar 22, 2021, 12:39 PM IST

Updated : Mar 24, 2021, 8:27 AM IST

हल्द्वानी:ज्योतिषाचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के अनुसार 24 मार्च को चीरबंधन और होली का ध्वजारोहण होगा. 28 मार्च को होलिका दहन होगा. 29 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस बार होली का रंग 24 मार्च बुधवार से पड़ना शुरू हो जाएगा. 24 मार्च बुधवार को सुबह 10:30 बजे से रंग धारण चीर बंधन के साथ-साथ होलिका का ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा.

29 मार्च को होगी रंगों की होली.

ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक इस साल होलिका दहन के समय भद्रा काल नहीं रहेगा. होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार 24 मार्च से होली शुरू हो रही है. 24 मार्च बुधवार सुबह 10:30 से 2:55 तक चीरबंधन, होलिका ध्वजारोहण और रंग धारण का कार्यक्रम का आयोजन शुभ मुहूर्त है. 25 मार्च को आंवला एकादशी का व्रत मनाया जाएगा. 28 मार्च रविवार को शाम 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक होलिका पूजन और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. 29 मार्च सोमवार को होली उत्सव मनाया जाएगा. 24 मार्च से कुमाऊं में रंग पड़ने और खड़ी होली की शुरुआत हो जाएगी.

होली के रंग ईटीवी भारत के संग.

ये भी पढ़िए: जानिए, कैसे हुई बरसाना की प्रसिद्ध लड्डूमार होली की शुरुआत

ज्योतिषाचार्य से जानिए होली का मुहूर्त.

ज्योतिषाचार्य नवीन चंद्र जोशी के अनुसार होलिका दहन वाले दिन स्नान दान का भी विशेष महत्व है. इसके अलावा महिलाओं द्वारा होलिका पूजन का विशेष महत्व माना जाता है. होलिका पूजन से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है, जबकि दरिद्रता का नाश होता है. ज्योतिष के अनुसार लोग अपनी राशियों के अनुसार रंग खेल सकते हैं. खासकर कोविड-19 का दौर चल रहा है. ऐसे में लोगों को स्पर्श रंग खेलने में सावधानी बरतने की भी जरूरत है.

Last Updated : Mar 24, 2021, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details