हल्द्वानी:ज्योतिषाचार्य डॉक्टर नवीन चंद्र जोशी के अनुसार 24 मार्च को चीरबंधन और होली का ध्वजारोहण होगा. 28 मार्च को होलिका दहन होगा. 29 मार्च को रंगों वाली होली खेली जाएगी. इस बार होली का रंग 24 मार्च बुधवार से पड़ना शुरू हो जाएगा. 24 मार्च बुधवार को सुबह 10:30 बजे से रंग धारण चीर बंधन के साथ-साथ होलिका का ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया जाएगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक इस साल होलिका दहन के समय भद्रा काल नहीं रहेगा. होलिका दहन के दिन सर्वार्थ सिद्धि, अमृत सिद्धि योग बन रहा है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार 24 मार्च से होली शुरू हो रही है. 24 मार्च बुधवार सुबह 10:30 से 2:55 तक चीरबंधन, होलिका ध्वजारोहण और रंग धारण का कार्यक्रम का आयोजन शुभ मुहूर्त है. 25 मार्च को आंवला एकादशी का व्रत मनाया जाएगा. 28 मार्च रविवार को शाम 6:30 बजे से लेकर रात 9:00 बजे तक होलिका पूजन और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. 29 मार्च सोमवार को होली उत्सव मनाया जाएगा. 24 मार्च से कुमाऊं में रंग पड़ने और खड़ी होली की शुरुआत हो जाएगी.