हल्द्वानी: नैनीताल में एचएमटी फैक्ट्री के बंद होने के बाद राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में फैक्ट्री की जमीन अधिग्रहण करने का फैसला लिया है. सरकार 72 करोड़ रुपये में जमीन खरीदेगी. वहीं एचएमटी के कर्मचारी अपने हकों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार के अधिग्रहण के निर्णय से वे खुश हैं, लेकिन राज्य सरकार को उनके बकाया भुगतान को दिलाने में मदद करनी चाहिए.
कर्मचारियों ने बताया कि सरकार की मंशा जो भी है, उसका वो खुले दिल से स्वागत करते हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके हक-हकूकों और वेतनमान को देने के लिए उचित कदम उठाए. पिछले कई सालों से एचएमटी फैक्ट्री बंद होने के बाद कई कर्मचारी अपने वेतन और बकाया भुगतान के लिए संघर्ष कर रहे हैं.