हल्द्वानी:उत्तराखंड के जेल में कई एचआईवी पॉजिटिव कैदियों के मामले सामने आए हैं, जिनका एआरटी सेंटर के माध्यम से इलाज चल रहा है. बात करें कुमाऊं मंडल की जेल की तो हल्द्वानी उप कारागार में 8 एचआईवी पॉजिटिव कैदी हैं, जबकि अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर जेल में एक-एक एचआईवी पॉजिटिव कैदी हैं.
जानकारी देते डॉक्टर अशोक कुमार.
मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. कुमाऊं की 3 जिलों में 10 एचआईवी पॉजिटिव कैदी हैं, जबकि अकेले हल्द्वानी जेल में 8 एचआईवी संक्रमित कैदी हैं. धीरे-धीरे अब ऐसे कैदियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है.
ये भी पढ़ेंःमायके से गंगोत्री के लिए रवाना हुई मां गंगा की डोली, आज भैरो घाटी में होगा रात्री विश्राम
सुशीला तिवारी स्थित एआरटी सेंटर के डॉक्टर अशोक कुमार का कहना है कि सभी कैदियों का समय-समय पर इलाज किया जाता है. उन्होंने बताया कि एआरटी सेंटर में ऐसे कैदियों का डाटा रखा जाता है. वहीं, हल्द्वानी उप कारागार में ओएसटी सेंटर भी खोला गया है. जिसमें नशे की प्रवृत्ति के 41 मरीजों का इलाज चल रहा है. जिससे की भविष्य में उनको एचआईवी संक्रमित की संभावना न हो.
वहीं, जिले में लगातार एचआईवी पॉजिटिव रोगियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. नैनीताल जिले में 163 एचआईवी पॉजिटिव हैं. जेलों में इस तरह से कैदियों में बढ़ती बीमारी पर ईटीवी भारत हल्द्वानी टीम ने जेल प्रशासन से बात की तो मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया.