हल्द्वानी: दिल्ली से काठगोदाम के लिए जल्द ही एक निजी ट्रेन का संचालन हो सकता है. ट्रेन पूरी तरह से हाईटेक होगी और हवाई जहाज में मिलने वाली सर्विस की तर्ज पर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, यात्री साढ़े 4 घंटे में दिल्ली से काठगोदाम का सफर तय कर सकेंगे. रेलवे के अनुसार सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2022 तक दिल्ली-काठगोदाम ट्रैक पर ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी.
बताया जा रहा है कि निजी कंपनी द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा और ट्रेन कोच भी निजी कंपनी का होगा. कंपनी द्वारा यात्रियों को हवाई सफर की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. ट्रेन पूरी तरह से हाईटेक होगी और काफी आरामदायक होगी, जिसका किराया भी एयरप्लेन के किराए के बराबर होगा.