उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जल्द दिल्ली से काठगोदाम के बीच दौड़ेगी प्राइवेट ट्रेन, हवाई जहाज की तरह मिलेगी सुविधा - kathgodam Hitech private train

जल्द दिल्ली से काठगोदाम के बीच हाईटेक प्राइवेट ट्रेन का संचालन होगा. बताया जा रहा है कि ट्रेन में यात्रियों को हवाई सफर की तरह सविधाएं दी जाएगी.

हल्द्वानी
काठगोदाम ट्रेन निजी कंपनियां करेंगी संचालित

By

Published : Sep 7, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:52 PM IST

हल्द्वानी: दिल्ली से काठगोदाम के लिए जल्द ही एक निजी ट्रेन का संचालन हो सकता है. ट्रेन पूरी तरह से हाईटेक होगी और हवाई जहाज में मिलने वाली सर्विस की तर्ज पर यात्रियों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. वहीं, यात्री साढ़े 4 घंटे में दिल्ली से काठगोदाम का सफर तय कर सकेंगे. रेलवे के अनुसार सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो 2022 तक दिल्ली-काठगोदाम ट्रैक पर ट्रेन दौड़नी शुरू हो जाएगी.

बताया जा रहा है कि निजी कंपनी द्वारा ट्रेन का संचालन किया जाएगा और ट्रेन कोच भी निजी कंपनी का होगा. कंपनी द्वारा यात्रियों को हवाई सफर की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. ट्रेन पूरी तरह से हाईटेक होगी और काफी आरामदायक होगी, जिसका किराया भी एयरप्लेन के किराए के बराबर होगा.

काठगोदाम ट्रेन निजी कंपनियां करेंगी संचालित

ये भी पढ़े:भूस्खलन से फिर बाधित हुआ मसूरी-देहरादून मार्ग, लोगों की बढ़ी मुश्किलें

फिलहाल इस ट्रेन को लेकर टाइम टेबल अभी रेलवे के पास उपलब्ध नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि दिल्ली से काठगोदाम आने के लिए 4:30 घंटे का समय लगेगा. काठगोदाम से दिल्ली जाने के लिए 6 घंटे का समय निर्धारित किया गया है. बताया जा रहा है रेलवे बोर्ड में इसका प्रस्ताव दे दिया गया है. रेलवे बोर्ड से अनुमति के बाद ही आगे की कार्रवाई हो सकेगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details