स्मैक के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार हल्द्वानी: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली पुलिस की एडीटीएफ की टीम ने एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. टीम ने जिसके कब्जे से 17 ग्राम स्मैक बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ लालकुआं थाने के साथ-साथ अन्य थानों में 12 मुकदमे दर्ज हैं.
सूचना के बाद पुलिस थी अलर्ट:पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को स्मैक की तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद छापेमारी की कार्रवाई की गई. एडीटीएफ ने छापेमारी करते हुए बिंदुखत्ता में एक तस्कर को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपी का नाम सुंदर सिंह उर्फ देवा है, जो शास्त्री नगर बिंदुखत्ता का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्मैक को उधम सिंह नगर से किसी से खरीद कर लाया था. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि काफी दिनों से वह स्मैक की तस्करी कर रहा है. अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस (NDPS) की कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-लालच ने छोले भटूरे बेचने वाले को बना दिया तस्कर, हल्द्वानी में 52 लाख की स्मैक के साथ पकड़ा गया
आरोपी पर कई मामले हैं दर्ज:आरोपी के खिलाफ पूर्व में लालकुआं कोतवाली के साथ-साथ अन्य थाना में आर्म्स एक्ट,आबकारी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है. आरोपी लालकुआं कोतवाली पुलिस का हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस क्षेत्राधिकारी का कहना है कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस को कामयाबी मिली है. पूर्व में पुलिस द्वारा स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई, आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. वहीं नशे के कारोबार को रोकने के लिए जगह-जगह जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.साथ ही लोगों से अपील की गई है कि अवैध नशे की बिक्री की सूचना स्थानीय पुलिस को दें, जिससे नशा तस्करी को रोका जा सकें.
लक्सर में इनामी बदमाश गिरफ्तार:लक्सर कोतवाली पुलिस ने यूपी के सहारनपुर से 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम प्रवेज है, जो सहारनपुर के ही चंद्रपुर बड़गांव का निवासी है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने उसके गांव में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर साल 2021 में एक ग्रामीण का एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की धोखाधड़ी का आरोप है. तब से ही आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. जिसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.