नैनीताल: कुमाऊं की होली का 400 साल पुराना समृद्ध इतिहास रहा है. पहाड़ की होली में ढोल और रागों के साथ इस होली में गौरवशाली इतिहास का वर्णन होता है. होल्यार भी इसके रंग में रंग जाते हैं. पिछले कुछ सालों में रीति-रिवाज परम्पराओं में बदलाव आए पर आज भी इन ये होली नजीर बनी हुई है. पहाड़ों में आज भी खड़ी होली की परम्परा कायम है.
कुमाऊं की खड़ी होली का नजारा हर किसी को अपनी ओर खींच लेता है. ढोल की थाप पर होल्यार रंगों के इस पर्व पर रंगे नजर आ रहे हैं. देशभर में खेली जाने वाली होली से कई मायनों में अलग ये होली शिवरात्रि के बाद चीर बंधन के साथ शुरू होती है. ये होली छलड़ी तक चलती है. मन्दिर से शुरू हुई ये होली गांव के हर घर में जाती है. होल्यार हर घर में जाकर होली का गायन करते हैं. जिसके बाद आशीष भी परिवार को देते हैं. चंद शासन काल से चली आ रही ये परम्परा आज भी अपने महत्व को कुमाऊं की वादियों में समेटे हुये है.
पढ़ें-मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले मुद्दे पर CM धामी का पलटवार, कांग्रेस पर साधा जमकर निशाना