उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोराना के कारण स्थगित हुआ ऐतिहासिक बसंत महोत्सव मेला, श्रद्धालु हुए उदास - Ramnagar Spring Festival Fair

कोराना के कारण इस बार रामनगर बसंत महोत्सव मेले को स्थगित किया जा रहा है. जिसके कारण लोग बहुत उदास हैं.

Historic basant mahotsav  fair postponed due to Korana
कोराना के कारण स्थगित हुआ ऐतिहासिक रामनगर बसंत महोत्सव मेला

By

Published : Jan 10, 2021, 6:49 PM IST

रामनगर: पिछले 27 वर्षों से बसंत पंचमी के मौके पर लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा. कोरोना की वजह से इस मेले को स्थगित कर दिया गया है. प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने यह फैसला लिया है. बता दें कि रामनगर में भव्य तरीके से बसंत पंचमी पर बसंत महोत्सव का रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति द्वारा पेठ पड़ाव में आयोजन किया जाता था.

स्थगित हुआ ऐतिहासिक रामनगर बसंत महोत्सव मेला.

जिसमें इस महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए कलाकार उत्तराखंड के सभी जिलों से पहुंचते थे. 3 दिनों तक चलने वाले बसंत महोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड की कई संस्कृतियों को उजागर करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झांकियां निकालकर जुलूस के रूप में व ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सुंदर व मनमोहक झांकियां निकाली जाती थी. साथ ही कुमाऊं व गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक व लोक गायिका जैसे माया उपाध्याय, गजेंद्र राणा, ललित मोहन जोशी आदि लोक कलाकारों को भी मेले में आमंत्रित किया जाता था.

ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन

कार्यक्रम में समिति पदाधिकारियों के सिर पर पीली गांधीवादी टोपी देखने को मिलती थी, जो इस महोत्सव की शोभा में चार चांद लगा देती थी. इस कार्यक्रम में जहां पहाड़ की संस्कृति रामनगर में उतर आती थी, वहीं पहाड़ की माटी की खुशबू से शहर सराबोर हो जाता था. लोग मेला देखने के लिए लंबे समय से इंतजार करते रहते थे. शहर गांव की बेटियां मेल के बहाने अपने मायके आना भी नहीं भूलती थी, मगर इस बार मेला न लगने से महिलाओं के साथ ही इन कार्यक्रम में शामिल होने वाले भी उदास हैं.

ये भी पढ़ें:कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?

ज्यादा जानकारी देते हुए समिति के सचिव दीप चंद्र जोशी ने बताया कि कोविड-19 के चलते संक्रमण के डर से इस कार्यक्रम को इस वर्ष स्थगित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पिछले 27 सालों से लगातार इस कार्यक्रम को समिति द्वारा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details