रामनगर: पिछले 27 वर्षों से बसंत पंचमी के मौके पर लगने वाला मेला इस बार नहीं लगेगा. कोरोना की वजह से इस मेले को स्थगित कर दिया गया है. प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति के सदस्यों ने यह फैसला लिया है. बता दें कि रामनगर में भव्य तरीके से बसंत पंचमी पर बसंत महोत्सव का रामनगर प्रगतिशील सांस्कृतिक समिति द्वारा पेठ पड़ाव में आयोजन किया जाता था.
जिसमें इस महोत्सव में प्रतिभाग करने के लिए कलाकार उत्तराखंड के सभी जिलों से पहुंचते थे. 3 दिनों तक चलने वाले बसंत महोत्सव कार्यक्रम में उत्तराखंड की कई संस्कृतियों को उजागर करने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झांकियां निकालकर जुलूस के रूप में व ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से सुंदर व मनमोहक झांकियां निकाली जाती थी. साथ ही कुमाऊं व गढ़वाल के प्रसिद्ध लोक गायक व लोक गायिका जैसे माया उपाध्याय, गजेंद्र राणा, ललित मोहन जोशी आदि लोक कलाकारों को भी मेले में आमंत्रित किया जाता था.
ये भी पढ़ें-ट्रैफिक पुलिस सख्त, स्टीकर और नंबर प्लेट पर रुआब दिखाने वालों पर होगा एक्शन