उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तेल के टैंकर से सप्लाई के दौरान हो रही थी चोरी, इस तरह हुआ खुलासा

खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर टैंकर से तेल की चोरी पकड़ी. इस दौरान एक टैंकर को सीज किया गया.

Hindustan Petroleum News
सीज टैंकर

By

Published : Feb 7, 2020, 5:52 PM IST

हल्द्वानी:हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकरों से तेल सप्लाई के दौरान लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिस पर खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर की जांच की गई. जहां भारी गड़बड़ी सामने आई. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने टैंक को सीज कर दिया है.

टैंकर से चोरी हो रहा था तेल.

उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि तेल टैंकर में तेल कम मिलने पर टैंकर को तुरंत सीज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही टैंकर के चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:जिम कार्बेट : शौक नहीं शांति के लिए करते थे शिकार, जानें पूरी कहानी

जानकारी के अनुसार तेल डिपो से टैंकरों के जरिए लाया जाने वाला पेट्रोल और डीजल पंप तक पूरी मात्रा में नहीं पहुंचता था. रास्ते में ही डीजल-पेट्रोल की चोरी की जाती थी. लिहाजा शिकायत के बाद जब जिला प्रशासन ने छापेमारी की और गड़बड़ी मिलने पर टैंकर को सीज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details