हल्द्वानी:हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकरों से तेल सप्लाई के दौरान लगातार अनियमितता की शिकायत मिल रही थी. जिस पर खाद्य आपूर्ति विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. इस दौरान हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर की जांच की गई. जहां भारी गड़बड़ी सामने आई. जिस पर कार्रवाई करते हुए टीम ने टैंक को सीज कर दिया है.
उपजिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि तेल टैंकर में तेल कम मिलने पर टैंकर को तुरंत सीज कर जांच शुरू कर दी गई है. साथ ही टैंकर के चालक और परिचालक से पूछताछ की जा रही है.