हल्द्वानी:छुट्टी पूरी कर घर से ड्यूटी के लिए निकला फौजी रास्ते से लापता है. बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय हिमांशु सिंह कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हैं. वो 22 फरवरी को घर से छुट्टी पर जाने के लिए घर से निकले थे. लेकिन अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं. हिमांशु सिंह से 28 फरवरी के बाद से संपर्क नहीं होने पर परिजनों ने हल्द्वानी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई है. पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय हिमांशु सिंह कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हैं, जिनकी तैनाती पश्चिम बंगाल में है. हिमांशु सिंह 45 दिन की छुट्टी लेकर अपने घर हल्द्वानी आए थे और छुट्टी पूरी होने के बाद वह अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे.