कालाढूंगीःनैनीताल के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने सीडीएस परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप किया है. अब हिमांशु भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून (IMA Dehradun) में प्रशिक्षण लेंगे. हिमांशु की सफलता पर परिवार समेत पूरे कालाढूंगी में खुशी की लहर है. परिजनों का कहना है कि उनका बेटा भी अब अफसर बनकर देश सेवा करेगा.
दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) की ओर से संयुक्त रक्षा सेवा यानी सीडीएस (CDS) की परीक्षा में कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के पूरनपुर कुमटिया लामाचौड़ निवासी हिमांशु पांडे ने पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया. हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई. 12वीं में 95% अंक प्राप्त किए थे. जबकि, स्व. विपिन चंद्र त्रिपाठी इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट अल्मोड़ा से बीटेक की शिक्षा ली.