हल्द्वानी:संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है. बेहद मध्यम परिवार से रहने वाले हिमांशु को बचपन से देश सेवा करने की इच्छा को देखते हुए उन्होंने पिछले कई सालों से तैयारी में जुटे हुए थे. उन्होंने सीडीएस परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीडीएस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किये गए.
CDS परीक्षा में हिमांशु पांडे ने लहराया परचम, देशभर में हासिल किया पहला स्थान
सीडीएस की परीक्षा में हल्द्वानी के हिमांशु पांडे देशभर में पहला स्थान हासिल किया है. हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है.
हिमांशु एनडीए व सीडीएस परीक्षा के लिए पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे थे. तीसरी बार दी गई परीक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान हासिल किया है. हिमांशु बेंगलूरू और इलाहाबाद में जाकर इंटरव्यू और मेडिकल देते रहे. जहां उन्हें आखिरकार सफलता मिली है. बेहद गरीब परिवार से आने वाले हिमांशु के पिता कमल पांडे विद्युत विभाग कॉन्टैक्टर में मजदूरी करते हैं. उनकी माता ग्रहणी हैं. हिमांशु इससे पहले दो बार सीडीएस की परीक्षा दे चुके हैं.
पढे़ं-चंपावत उपचुनाव में सीएम धामी की बंपर जीत, देखें जश्न की तस्वीरें
देश में पहला स्थान पाने वाले हिमांशु की इंटरमीडिएट तक की शिक्षा हल्द्वानी के एबीएम स्कूल से हुई. हिमाशुं ने 12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. जिसके बाद हिमांशु द्वाराहाट इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक किया. हिमांशु इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ निरंतर सेना में जाने की तैयारी में जुटे रहे. जिसमें उन्हें सफलता मिली है. हिमांशु की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.
TAGGED:
सीडीएस के परीक्षा परिणाम