उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में महादान: हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपये

संकट की घड़ी में सरकार की मदद के लिए हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने आगे आकर करीब 15 लाख रुपये दान किए हैं. इसके साथ पीपीई किट और अन्य सामग्री भी उपलब्ध करा रहा है.

coronavirus updates
coronavirus updates

By

Published : Apr 16, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Apr 16, 2020, 10:33 AM IST

हल्द्वानी:कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सरकार और प्रशासन रात दिन काम कर रहा है. ऐसे में हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी अपना योगदान देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब ₹15 लाख दिए हैं. साथ ही पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट), सैनिटाइजर, राशन और जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था की है.

कोरोना संकट में महादान.

हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मनोज डागर ने बताया कि संकट में इस घड़ी में हम सभी को अपना योगदान करना चाहिए. ऐसे में जिला प्रशासन के निर्देश के बाद हिमालय चैंबर्स अपनी सहयोगी यूनिटों के साथ मिलकर मुख्यमंत्री राहत कोष में करीब ₹15 लाख जमा कराए हैं. उन्होंने बताया कि करीब 20 छोटे यूनिट जिला उद्योग केंद्र हल्द्वानी के महाप्रबंधक के पास अपना चेक जमा करा रहे हैं. जिला उद्योग केंद्र के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में यह राशि जमा की जानी है.

पढ़ें- कोरोना ट्रैकर: प्रदेश में मरीजों की संख्या 37, देश में अब तक 422 की मौत

इसके अलावा कई सहयोगी यूनिटों द्वारा पीटीई किट, राशन और जानवरों के लिए चोकर की व्यवस्था की गई है. जो जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि संकट के इस घड़ी में सभी को आगे आने चाहिए. बता दें, प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 37 पहुंच गई है, जबकि 9 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.

Last Updated : Apr 16, 2020, 10:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details