उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान: लगातार आ रहे भूकंप से बढ़ रही हिमालय की ऊंचाई, वैज्ञानिक जता रहे चिंता - भूकंप से बढ़ रही मुशीबतें

मध्य हिमालयी क्षेत्रों में हर रोज एक दिन में 800 भूकंप आते हैं. इस कारण हिमालयी की ऊंचाई लगातार बढ़ रही है. इसको लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वरिष्ठ प्रोफेसर ने चिंता जताई है.

himalayan-region
सावधान: लगातार आ रहे हैं भूकंप से बढ़ रही हिमालय क्षेत्रों की ऊंचाई.

By

Published : Dec 2, 2019, 9:23 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 10:41 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड समेत मध्य हिमालयी क्षेत्रों में लगातार आ रहे भूकंप की वजह से हिमालय और नैनीताल की लगातार ऊंचाई बढ़ रही है, जो आने वाले समय में एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. भूकंप की वजह से मेन बाउंड्री थ्रस्ट, मेन सेंट्रल थ्रस्ट में दबाव पड़ने से ये प्लेट टूट रही हैं. लगातार आ रहे भूकंप की वजह से नैनीताल समेत पूरे हिमालयी क्षेत्रों की ऊंचाई भी बढ़ रही है.

मध्य हिमालयी क्षेत्रों में हर रोज एक दिन में 800 भूकंप आते हैं, लेकिन इन भूकंप की तीव्रता बेहद कम होती है. जिस कारण ये भूकंप महसूस नहीं किए जाते हैं. इन भूकंपों को केवल उपकरणों द्वारा ही नापा जा सकता है. लेकिन, कम तीव्रता वाले भूकंप बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं, क्योंकि जिस तरह हर रोज छोटी तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं. उनकी वजह से मध्य हिमालयी क्षेत्रों की लगातार ऊंचाई बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें:कोटद्वार में अपराधिक घटनाओं पर लगेगी लगाम, पूरा इलाका होगा CCTV से लैस

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के वरिष्ठ प्रोफेसर सीसी पंत बताते हैं कि जिस तरह से लगातार कम तीव्रता के भूकंप आ रहे हैं, वो आने वाले समय में एक बड़ी चिंता का विषय हैं. इन छोटे भूकंप की वजह से धरती के अंदर जो ऊर्जा उत्पन्न हो रही है वो सही मात्रा में रिलीज नहीं हो पा रही है. जिस वजह से टेक्टोनिक प्लेट पर लगातार दबाव पड़ रहा है और धरती के अंदर हलचल मच रही है. लगातर प्लेट टूट रही है, जिस वजह से मध्य हिमालयी क्षेत्रों की ऊंचाई बढ़ रही है, जो आने वाले समय में बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

Last Updated : Dec 2, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details