नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल समेत पहाड़ी पर्यटक स्थलों पर तेजी से बढ़ रही वाहन दुर्घटनाओं को रोकने और पर्यटकों को सुरक्षित रखने को लेकर नैनीताल पुलिस ने नया कदम उठाया है. नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि पुलिस नैनीताल में नए पर्यटन सीजन से नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. जिन पर्यटकों के पास हिल ड्राइविंग लाइसेंस होगा उन्हीं को अपने वाहन से आने की अनुमति होगी.
हादसों को थामने की कोशिश:पहाड़ में घूमने के आनंद के साथ दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है. इस दौरान दुर्घटनाओं से बचा जा सके, इसके लिए नैनीताल पुलिस अन्य राज्यों से आने वाले वाहन चालकों के लिए हिल डीएल जरूरी करने की योजना बना रही है. दूसरे राज्यों से आने वाले अधिकांश पर्यटक हल्द्वानी से होते हुए नैनीताल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर की ओर निकलते हैं. सर्वे में सामने आया है कि मैदानी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को पर्वतीय सड़कों पर वाहन चलाने का अनुभव नहीं होने से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं.