उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल HC ने कोटद्वार मेयर को जारी किया नोटिस, अतिक्रमण पर दो हफ्ते में मांगा जवाब

कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा नियम विरुद्ध अवैध तरीके से नगरपालिका की नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है.

etv bharat
हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस,

By

Published : Jan 9, 2020, 7:51 PM IST

नैनीताल:कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा सरकारी भूमि में किए गए अतिक्रमण का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मेयर हेमलता नेगी समेत नगर निगम कोटद्वार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस,

आपको बता दें कि कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा नियम विरुद्ध अवैध तरीके से नगरपालिका की नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी पुष्टि एसडीएम कोटद्वार की रिपोर्ट पर भी हुई है. बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा, नगर निगम मेयर हेमलता नेगी को पद का दुरुपयोग करने के मामले में पद से हटाया जाए.

ये भी पढें:बर्फ की सफेद चादर से ढकी सरोवर नगरी, रास्ते बंद

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में नगर निगम मेयर हेमलता नेगी सहित नगर निगम कोटद्वार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details