नैनीताल:कोटद्वार नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा सरकारी भूमि में किए गए अतिक्रमण का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मेयर हेमलता नेगी समेत नगर निगम कोटद्वार को नोटिस जारी कर 2 सप्ताह के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.
आपको बता दें कि कोटद्वार निवासी मुजीब नैथानी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि निगम की मेयर हेमलता नेगी द्वारा नियम विरुद्ध अवैध तरीके से नगरपालिका की नजूल भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसकी पुष्टि एसडीएम कोटद्वार की रिपोर्ट पर भी हुई है. बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लिहाजा, नगर निगम मेयर हेमलता नेगी को पद का दुरुपयोग करने के मामले में पद से हटाया जाए.