हल्द्वानी:निजी संस्था द्वाराबुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि समिति द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के समर्थन में लोकसभा सीट से दावेदारी के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई थी, लेकिन संस्था के लोगों के बीच में ही असमंजस की स्थिति बन गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. जिससे संस्था के कई लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर वहां से चले गए.
प्रेस कांफ्रेंस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा:प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब हुए पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका सामाजिक संगठन है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुमराह कर विधायक अरविंद पांडे के कुछ समर्थकों द्वारा उनकी दावेदारी के लिए ये प्रेस वार्ता बुलाई गई थी. वहीं, समिति की उपाध्यक्ष ममता बिष्ट का कहना है कि कुछ पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राजनीति का रंग दिया गया. जिसका वह विरोध करती हैं.
ये भी पढ़ें:मानदेय के लिए दर-दर भटक रहे संस्कृत के अध्यापक, हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर सुनाया दुखड़ा