उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लोकसभा प्रत्याशी की दावेदारी के लिए बुलाई गई प्रेस वार्ता में हाई वोल्टेज ड्रामा, गुमराह करने का लगाया आरोप

High voltage drama in press conference in Haldwani हल्द्वानी में एक संस्था द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसकी वजह से संस्था के कई लोग प्रेस वार्ता छोड़कर चले गए. इसी बीच पदाधिकारियों ने संस्था पर गुमराह करने का आरोप लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 21, 2023, 5:08 PM IST

हल्द्वानी:निजी संस्था द्वाराबुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. बताया जा रहा है कि समिति द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री और वर्तमान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के समर्थन में लोकसभा सीट से दावेदारी के लिए प्रेस वार्ता बुलाई गई थी, लेकिन संस्था के लोगों के बीच में ही असमंजस की स्थिति बन गई और हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. जिससे संस्था के कई लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर वहां से चले गए.

प्रेस कांफ्रेंस में हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा:प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब हुए पदाधिकारी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनका सामाजिक संगठन है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा राजनीतिकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि गुमराह कर विधायक अरविंद पांडे के कुछ समर्थकों द्वारा उनकी दावेदारी के लिए ये प्रेस वार्ता बुलाई गई थी. वहीं, समिति की उपाध्यक्ष ममता बिष्ट का कहना है कि कुछ पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर राजनीति का रंग दिया गया. जिसका वह विरोध करती हैं.
ये भी पढ़ें:मानदेय के लिए दर-दर भटक रहे संस्कृत के अध्यापक, हरिद्वार में प्रेस वार्ता कर सुनाया दुखड़ा

विधायक अरविंद पांडे ने महिलाओं का किया धन्यवाद:बता दें कि पिछले काफी सालों से ये संस्था हल्द्वानी में सक्रिय है और सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करवाती है, लेकिन गदरपुर विधायक को प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर प्रेस वार्ता करने पर पदाधिकारियों के बीच विवाद खड़ा हो गया है. वहीं, विधायक अरविंद पांडे का कहना है कि संस्था की बहनें,जो उनको प्रत्याशी के तौर पर देखना चाहती है, उनका धन्यवाद, लेकिन पार्टी अगर उनको टिकट देती है तो वह पार्टी के लिए काम करेंगे.

ये भी पढ़ें:AAP नेता का बयान, पार्टी के बढ़ते जनाधार से बौखला गई कांग्रेस और बीजेपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details