उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनीताल में बना हाईटेक रैन बसेरा, साफ-सुथरे बिस्तर के साथ पीने को मिल रहा सूप - हाई टेक रैन बसेरा

नैनीताल के हाईटेक रैन बसेरे में ठंड से बचने के लिए साफ-सुथरे बिस्तर, गर्म पानी और पीने के लिए पतंजलि का गर्म सूप दिया जा रहा है. ताकि नैनीताल आने वाले मुसाफिरों को ठंड से बचाया जा सके.

nainital
हाई टेक रैन बसेरा

By

Published : Dec 26, 2019, 10:45 PM IST

Updated : Dec 26, 2019, 11:13 PM IST

नैनीताल: प्रदेश के अन्य हिस्सों में भले ही आज रैन बसेरे बदहाल स्थिति में हों, लेकिन नैनीताल में ऐसा नहीं है. यहां नगर पालिका ने लोगों के लिए हाईटेक रैन बसेरा बनाया है. ताकि नैनीताल में गरीबों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना करना न पड़े.

नैनीताल के हाईटेक रैन बसेरे में ठंड से बचने के लिए साफ सुथरा बिस्तर, गर्म पानी, पीने के लिए पतंजलि का गर्म सूप दिया जा रहा है. ताकि नैनीताल आने वाले मुसाफिरों को ठंड से बचाया जा सके. इसके साथ ही नैनीताल में ज्यादा ठंड होने पर रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था की गई है.

नैनीताल का हाईटेक रैन बसेरा.

पढ़ें- CAA बवाल: शहर काजी की अपील, आपसी सौहार्द के लिए जुमे को रोजा रखें मुस्लिम

इसके अलावा नए साल का जश्न मनाने के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों के लिए इस रैन बसेरे में प्रशासन ने रसोई की भी व्यवस्था की है. ताकि यहां आने वाले लोग खुद खाना बना कर खा सकें. इस हाईटेक रैन बसेरे में रोजाना करीब 15 से 20 राहगीर और पर्यटक आ रहे हैं. नगर पालिक के इस पहल ही सब सहारना कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 26, 2019, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details