उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ब्रेक फेल होने पर पहाड़ी से टकराई पिकअप, दो घंटे तक फंसा रहा ड्राइवर - वाहन पहाड़ी से टकरा गया

नैनीताल जिले में रामगाड़ के पास बड़ा हादसा हो गया (high speed pickup vehicle crashed). ब्रेक फेल होने की वजह से तेज रफ्तार पिकअप वाहन पहाड़ी से टकरा गया (road accident Nainital ). इस हादसे में ड्राइवर गाड़ी के अंदर की फंस गया था. ड्राइवर को गाड़ी काटकर करीब दो घंटे बाद बाहर निकाला गया.

Nainital
Nainital

By

Published : Sep 29, 2022, 7:49 PM IST

नैनीताल: गरमपानी अल्मोड़ा नेशनल हवाई पर गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप ब्रेक फेल होने (pickup vehicle brake fail) की वजह से पहाड़ी से टकरा गया (road accident Nainital). इस दौरान पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था (high speed pickup vehicle crashed), जिस वजह से ड्राइवर भी उसी में फंस गया था. करीब दो घंटे बाद गाड़ी को कटर से काटकर ड्राइवर को बाहर निकाला गया.

जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन का ड्राइवर संजीव (39) हल्द्वानी से अल्मोड़ा की तरफ जा रहा था, तभी बीच रास्ते में रामगाड़ के पास दोपाखी में पिकअप का ब्रेक फेल हो गया. ऐसे में ड्राइवर संजीव का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और वो सीधी पहाड़ी से टकरा गई. गनीमत रही कि इस दौरान संजीव का गाड़ी के आगे कोई और वाहन नहीं आया. वरना बड़ा हादसा हो सकता था.

घटना स्थल की तस्वीर
पढ़ें- पंचायत चुनाव: रुड़की में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर किया पथराव

पहाड़ी से टकराने के बाद पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. मामले की जानकारी मिलते ही खैरना चौकी के इंचार्ज दिलीप कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुला लिया. लेकिन ड्राइवर संजीव क्षतिग्रस्त वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे आसानी से नहीं निकाला जा सकता था.

ऐसे में एसडीआरएफ की टीम ने कटर मंगाया और करीब दो घंटे बाद गाड़ी को काटकर ड्राइवर संजीव को बाहर निकाला. इसके बाद गंभीर रूप से घायल ड्राइवर संजीव को 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया. इस हादसे की वजह से नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details