हल्द्वानी:गणित के पेपर से पहले एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छात्रा के पेपर ठीक से नहीं जा रहे थे. जिससे वह परेशान चल रही थी. आत्महत्या करने वाली छात्रा केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. जान देने से पहले पूरे दिन गणित के सवाल हल करने में जुटी थी
बता दें मूलरूप से सर्प गांव सोमेश्वर अल्मोड़ा के रहने वाले हरीश चंद्र जोशी पेशे से प्लंबर हैं. नवाबी रोड में परिवार के साथ किराए पर रहते हैं. पत्नी के अलावा 16 वर्षीय बेटी तनुजा और बेटे भी साथ में रहते हैं. उनकी पत्नी की घर के पास ही छोटी रेडीमेड की दुकान चलाती है.
परिजनों के मुताबिक रविवार को तनुजा ट्यूशन गई थी. शाम को खाना खाने के बाद तनुजा ने खुद को कमरे में बंद कर लिया. कुछ देर बाद भाई घर लौटा तो दरवाजा बंद था. इसकी सूचना पास में दुकान पर जाकर अपनी मां को दी. मां घर पहुंची तो किसी तरह से दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर घुसी. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. अंदर तनुजा ने आत्महत्या कर ली थी.
पढे़ं-पीएमओ के 'फर्जी अफसर' की कई नेताओं के साथ हैं फोटो, पत्नी बोली-फंसाया गया
पिता हरीश ने बताया 17 मार्च को तनुजा का विज्ञान का पेपर था. 21 मार्च को उसका गणित का पेपर होना था. तनुजा केंद्रीय विद्यालय में दसवीं की छात्रा थी. तनुजा जान देने से पहले पूरे दिन गणित के सवाल हल करने में जुटी थी. 2 दिनों से तनुजा उदास भी थी. उसने बताया था कि उसके पेपर ठीक नहीं जा रहे हैं. कोतवाली प्रभारी हरेंद्र चौधरी ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है.