उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नैनी पीक पर हुए बड़े भूस्खलन ने बढ़ाई चिंता, अब हाई पावर कमेटी करेगी निरीक्षण

नैनी पीक पर हुए भूस्खलन ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में डीएम नैनीताल ने सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें इस क्षेत्र का निरीक्षण हाई पावर कमेटी से कराने की मांग की गई है.

भूस्खलन का जायजा लेगी हाई पावर कमेटी,
भूस्खलन का जायजा लेगी हाई पावर कमेटी,

By

Published : Feb 3, 2020, 4:19 PM IST

नैनीतालःसरोवर नगरी के नैनी पीक पर बर्फबारी के बाद से भूस्खलन जारी है. ऐसे में डीएम सविन बंसल ने सरकार को एक पत्र लिखा है, जिसमें भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण हाई पवार कमेटी से कराने की मांग की है. ऐसे में अब जल्द ही राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी नैनीताल के नैनी पीक क्षेत्र का निरीक्षण करेगी. इस टीम में जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, आपदा प्रबंधन समेत वाडिया इंस्टीट्यूट के सदस्य शामिल रहेंगे.

भूस्खलन का जायजा लेगी हाई पावर कमेटी.

नैनी पीक में एक बार फिर से रविवार देर रात बड़ा भूस्खलन हुआ है, जिससे क्षेत्र में रह रहे लोगों की चिंताएं बढ़ने लगी हैं. साथ ही क्षेत्र के लोगों को अपनी जान का खतरा सताने लगा है. ऐसे में इस क्षेत्र के सही ट्रीटमेंट की मांग हो रही है.

भूस्खलन के मामले में नैनीताल के डीएम सविन बंसल का कहना है कि नैनीताल जिला प्रशासन की हाई पावर कमेटी क्षेत्र का निरीक्षण कर चुकी है. फिलहाल अभी नैनीताल के आसपास के क्षेत्र में कोई खतरा नहीं. जो भूस्खलन हुआ था वह पहाड़ में पड़ी दरार में बर्फबारी की वजह से हुआ था.

यह भी पढ़ेंः रामनगर: एसटीपी प्लांट के तहत 6 नालों को किया जाएगा प्रदूषण मुक्त, कार्य शुरू

उन्होंने कहा कि फिर भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र का निरीक्षण कमेटी से कराने की मांग की गई है. जल्द ही मामले में कोई ठोस हल निकाल लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details