उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्योहार आते ही ऑटो सेक्टर में आई थोड़ी तेजी, कुमाऊं मंडल में तीन दिन में बिके 700 चार पहिया वाहन

श्राद्ध पक्ष खत्म होते ही ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है. नवरात्रि के तीन दिनों में कुमाऊं मंडल में 700 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है.

ऑटो सेक्टर

By

Published : Oct 2, 2019, 11:40 AM IST

हल्द्वानीः ऑटो सेक्टर मंदी के दौर से गुजर रहा है. कंपनियों की घरेलू बिक्री में सितंबर में दोहरे अंक की गिरावट देखी गई है. 29 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और दीपावली भी आने वाली है ऐसे में अब उम्मीद लगाई जा रही है कि ऑटो सेक्टर एक बार फिर गुलजार होगा. त्योहार के मद्देनजर कंपनियां गाड़ियों के नए मॉडल भी बाजार में उतार रही हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि कुमाऊं मंडल में त्योहार के सीजन में ऑटो सेक्टर का कारोबार 270 करोड़ के आसपास हो सकता है.

ऑटो सेक्टर में फिर आएगी बहार.

ऑटोमोबाइल सेक्टर को उम्मीद है कि त्योहारी मौसम में बिक्री बढ़ेगी. मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, टाटा, होंडा सहित सभी कंपनियों के वाहनों की घरेलू बिक्री में सितंबर में दोहरे अंक की गिरावट देखी गई है.

मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटो सेक्टर में नवरात्रि के पहले दिन से ही अच्छा आगाज हुआ है. नवरात्रि के 3 दिनों में कुमाऊं मंडल में करीब 700 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है. नवरात्रि से दीपावली तक कुमाऊं मंडल में करीब 2,500 चार पहिया वाहन और 20 हजार दोपहिया वाहन बिक्री की संभावना जताई जा रही है.

ऑटो सेक्टर कंपनियां दीपावली और दशहरे में अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह की स्कीम के साथ-साथ नई गाड़ियां भी उतार रही हैं, जिससे ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके. ऑटो कंपनियां अपने पुराने चार पहिया मॉडल के वाहनों पर एक लाख से डेढ़ लाख रुपए तक की छूट भी दे रही हैं. वही कंपनियां कई नए मॉडल लाकर ग्राहकों को अपनी ओर खींच रही हैं.

यह भी पढ़ेंःगांधी @ 150 : रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव ने लॉन्च किया बापू का प्रिय भजन

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले वर्ष नवरात्रि और दीपावली में चार पहिया वाहन का 120 करोड़ रुपये के आसपास, जबकि दो पहिया वाहन का 150 करोड़ के करीब कारोबार हुआ था. वहीं नवरात्रि और दीपावली के मद्देनजर अभी तक कुमाऊं मंडल के अलग-अलग चार पहिया वाहन शोरूम में करीब 1,700 वाहनों की बुकिंग की जा चुकी है.

वाहन शोरूम प्रबंधक भी मान रहे हैं कि बाजार में मंदी है. ऑटो सेक्टर में 10 से 15% की गिरावट देखी जा रही है. इसका मुख्य कारण बाजारों में पैसा न होना है. ऑटो कारोबारियों का मानना है कि इस बार बाजार मंदी के दौर से गुजर रहा था लेकिन नवरात्रि और दीपावली को देखते हुए लगातार डिमांड आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details