नैनीताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट में वनाग्नि से जुड़ी जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट सरकार की तरफ से पेश शपथ पत्र पर संतुष्ट नहीं दिखा. जिसके बाद मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान व न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खण्डपीठ ने सरकार को एक बार फिर डिटेल शपथ पत्र पेश करने को कहा है. इसके साथ ही कोर्ट ने पीसीसीएफ (Principal Chief Conservator of Forests) राजीव भरतरी को 12 दिसंबर को फिर से कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने के निर्देश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी.
पूर्व में कोर्ट ने राज्य सरकार को अहम दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा था कि वन विभाग में खाली पड़े 65 प्रतिशत पदों को 6 माह में भरने और ग्राम पंचायतों को मजबूत करने के साथ-साथ वर्ष भर जंगलों की निगरानी करने को लेकर शपथ पत्र पेश किया जाए. आज सुनवाई के दौरान पीसीसीएफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए. उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश के बाद सरकार ने वन विभाग के खाली पड़े पदों पर भर्ती जारी कर दी है. लगभग सभी पदों पर दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि आपने आग बुझाने के लिए क्या-क्या सुरक्षा उपकरण लगाए हैं, जिसका जिक्र आपने शपथ पत्र में नहीं किया है. पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखने के लिए आपने राज्य एवं केंद्र सरकार से आग बुझाने को लेकर कितने बजट की मांग की है, इसका भी आपने कोई शपथ पत्र में उल्लेख नहीं किया है. कोर्ट ने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी का ध्यान भी रखना है.