नैनीताल:काशीपुर के जसपुर खुर्द गांव में नाले के ऊपर किए गए अतिक्रमण और साफ-सफाई का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने राज्य सरकार समेत नगर निगम काशीपुर को 3 सप्ताह में अपना जवाब पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि काशीपुर के रहने वाले वीरेंद्र कंडारी ने नैनीताल हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है.
याचिका में कहा गया है कि काशीपुर के जसपुर खुर्द गांव में कई परिवार रहते हैं. गांव के पानी की निकासी के लिए 2 मीटर चौड़ा नाला बनाया गया था, जिसके ऊपर अतिक्रमण कर लिया गया है. जिसके कारण नाले की चौड़ाई घटकर कुछ ही मीटर रह गई है. जिससे नाले का बहाव अवरुद्ध हो गया है और नाला कूड़े से पटा रहता है. नगर निगम ना तो नाले पर से अतिक्रमण को हटा रहा है और ना ही साफ-सफाई करा रहा है.