नैनीताल: देहरादून के नवी वन में अवैध रूप से हो रहे खनन का मामला नैनीताल हाईकोर्ट की शरण में पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट की एकल पीठ ने राज्य सरकार, एमडीडीए को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है.
बता दें कि देहरादून निवासी प्रतीक खंडूरी ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि देहरादून के ग्राम जंतरवाड़ा का खप्परवाड़ा में 5 किलोमीटर मार्ग जो प्राचीन मंदिर मां शन्तला देवी को जाता है उस पर स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. साथ ही नवी वन में भी अवैध खनन किया जा रहा है. जिस पर एमडीडीए द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. अतिक्रमण के चलते मंदिर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.