उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'न्याय' के मंदिर में अनियमितता, हाईकोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से मांगा जवाब - Golu Devta

नैनीताल हाईकोर्ट ने न्याय के देवता चितई गोलू मंदिर में हो रही अनियमितता पर डीएम अल्मोड़ा से जवाब मांगा है.

High Court
हाईकोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से मांगा जवाब

By

Published : Feb 27, 2020, 10:08 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड में न्याय के देवता के नाम से जाने जाने वाले गोलू देवता के मंदिर में हो रही अनियमितता एवं मंदिर को ट्रस्ट बनाने के मामले पर नैनीताल हाईकोर्ट ने डीएम से जवाब मांगा है. मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने मंदिर के पुजारियों को पक्षकार बनाते हुए दस्ती नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से पूछा है कि 2018 में बनाई गई कमेटी की रिपोर्ट उनके द्वारा क्या कार्रवाई की गई है.

बता दें कि नैनीताल निवासी अधिवक्ता दीपक रूवाली ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि चितई गोलू देवता मंदिर पर्वती क्षेत्र के लिए आस्था का केंद्र है. लेकिन लंबे समय से इस मंदिर का रख रखाव और श्रद्धालुओं के चढ़ावे से प्राप्त धनराशि का उचित उपयोग नहीं हो रहा है. मंदिर की व्यवस्थाओं का संचालन कुछ व्यक्तियों के हाथ में है और इसका निजी लाभ लिया जा रहा है.

हाईकोर्ट ने डीएम अल्मोड़ा से मांगा जवाब

ये भी पढ़ें:छात्रवृत्ति घोटाले में हाईकोर्ट का 'हंटर', आईजी संजय गुंज्याल और टीसी मंजूनाथ तलब

मंदिर के चढ़ावे का उपयोग निजी आय की तरह किया जा रहा है, साथ ही याचिका में कहा गया है कि चितई मंदिर के लिए 2011 में मंदिर समिति गठित हुई थी, लेकिन इसमें एक ही परिवार के सदस्य हैं. जिससे समिति का कोई अस्तित्व नहीं है. मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने दस्ती नोटिस जारी कर डीएम अल्मोड़ा से अपना जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details