नैनीताल:उत्तराखंड हाई कोर्ट ने रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत में दो महीने के अंदर चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं. ये आदेश रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए. याचिका में सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन को भी चुनौती दी गई थी, जिस पर भी सरकार को झटका लगा है.
आपको बता दें कि रुड़की नगर निगम के पूर्व मेयर यशपाल राणा और अन्य ने नैनीताल हाई कोर्ट में नगर निगम चुनाव को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में कहा गया था कि 2015 में तत्कालीन सरकार ने पाडली और रामपुर गुर्जर गांव को नगर निगम में शामिल किया था, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने नियम विरुद्ध तरीके से 6 दिसंबर 2018 को एक नया नोटिफिकेशन जारी कर इन दोनों गांवों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर कर दिया.