उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार को हाई कोर्ट से झटका, 2 महीने में करवाने होंगे रुड़की नगर निगम चुनाव - चुनाव

नैनीताल हाई कोर्ट ने सरकार के एक नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है. साथ ही रुड़की नगर निगम के चुनाव दो महीने में करवाने के आदेश दिए हैं.

नैनीताल हाईकोर्ट.

By

Published : Jul 23, 2019, 5:02 PM IST

Updated : Jul 23, 2019, 7:18 PM IST

नैनीताल:उत्तराखंड हाई कोर्ट ने रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत में दो महीने के अंदर चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं. ये आदेश रुड़की के पूर्व मेयर यशपाल राणा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए गए. याचिका में सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन को भी चुनौती दी गई थी, जिस पर भी सरकार को झटका लगा है.

नैनीताल हाईकोर्ट से सरकार को झटका.

आपको बता दें कि रुड़की नगर निगम के पूर्व मेयर यशपाल राणा और अन्य ने नैनीताल हाई कोर्ट में नगर निगम चुनाव को लेकर एक याचिका दायर की थी. इस याचिका में कहा गया था कि 2015 में तत्कालीन सरकार ने पाडली और रामपुर गुर्जर गांव को नगर निगम में शामिल किया था, लेकिन त्रिवेंद्र सरकार ने नियम विरुद्ध तरीके से 6 दिसंबर 2018 को एक नया नोटिफिकेशन जारी कर इन दोनों गांवों को नगर निगम क्षेत्र से बाहर कर दिया.

यह भी पढ़ें: सीएम त्रिवेंद्र ने अफसरों पर दिखाई सख्ती, अब कामचोर अधिकारी जबरन किए जाएंगे रिटायर

वहीं याचिकाकर्ता की दलील है कि एक बार अगर कोई गांव नगर निगम में शामिल कर लिया गया तो उसे बाहर करने का कोई प्रावधान नहीं है. साथ ही दोनों गांवों को नगर निगम से बाहर करने का कोई कारण ग्रामीणों को नहीं दिया गया. जिस वजह से अभी तक नगर निगम में चुनाव नहीं हो पा रहे हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार को दो महीने के अंदर रुड़की नगर निगम और सेलाकुई नगर पंचायत में चुनाव करवाने के आदेश दिए. साथ ही दोनों गांवों को फिर से नगर निगम में शामिल करने के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Jul 23, 2019, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details