नैनीतालःपंचायत चुनाव में पंचायत सदस्यों की खरीद-फरोख्त के मामले में हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की. अब सोमवार को मामले में बड़ा फैसला आ सकता है.
बता दें कि, देहरादून निवासी विपुल जैन ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रदेश में पंचायती चुनाव के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में सदस्यों की बड़ी संख्या में बोली लगाई जाती है. साथ ही सदस्यों के वोटों की खरीद-फरोख्त की जाती है. इतना ही नहीं वोटों के नाम पर जिला पंचायत के सदस्यों को देश-विदेश टूर पर भेजा जाता है.
ये भी पढ़ेंःअल्मोड़ाः चुनाव में अहम रहेगा सियासी घमासान, जिला पंचायत की 45 सीटों पर होगा दंगल