नैनीतालःभाजपा के बागी मनीष वर्मा ने नैनीताल हाई कोर्ट में याचिका दायर कर सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नामांकन को चुनौती दी है. मनीष का कहना है कि रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार से नामांकन भरा था, तभी उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति लगाई थी लेकिन उनकी आपत्ति पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
याचिकाकर्ता का कहना है कि रमेश पोखरियाल निशंक ने चुनाव लड़ने के लिए चुनाव आयोग से तमाम जानकारियां छुपाई हैं. अब मामले में सोमवार को एक बार फिर सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने निशंक के नामांकन को रद्द करने की मांग की है.
मनीष ने कहा था कि निशंक पर राज्य सरकार की 2 करोड़ 60 लाख रुपए की देनदारी है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री निशंक की डॉक्टरेट की डिग्री भी फर्जी है और उन्होंने डिग्रियों का कोई विवरण नहीं दिया है, जो गलत है.