नैनीताल: उत्तराखंड में पट्टे की भूमि पर काबिज कब्जादारों को भूमि का मालिकाना हक देने के बाद पट्टे की भूमि को बेचने का मामला नैनीताल हाईकोर्ट के पास पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश रमेश चंद खुल्बे की खंडपीठ ने राजस्व सचिव को एक सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब हाई कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.
बता दें कि देहरादून निवासी सुरभि सक्सेना ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि राज्य सरकार द्वारा 2012 से अब तक सरकारी आदेश जारी कर पट्टे की भूमि खेती के लिए बड़े पैमाने पर दी गई. लेकिन कई स्थानों पर पट्टाधारों के द्वारा भूमि अपने नाम पर करवा कर सरकारी भूमि का दुरुपयोग करते हुए उसे बेच दिया गया. वहीं राज्य सरकार द्वारा इन कब्जेदारों से वर्ष 2000 के आधार पर सर्किल रेट लिए गए हैं, जो गलत है.