नैनीतालः हल्द्वानी के गौलापार के लक्ष्मपुर नकायल व विजयपुर गांव के लोगों को वर्षों के बाद अब सड़क और पुल की सुविधा मिलने जा रही है. नैनीताल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश रवि विजय कुमार मलिमथ की खंडपीठ ने राज्य सरकार को आदेश दिए हैं कि गांव को दो साल के अंदर पुल और सड़क से जोड़ा जाए.
दरअसल, हल्द्वानी के रवि शंकर जोशी ने नैनीताल हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि गौलापार के करीब 5 गांव के लोग गांव के पास से बहने वाली सूखी नदी में पुल और सड़क निर्माण न होने की वजह से कई दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. जबकि ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार और जिला प्रशासन से कई बार अपने गांव में पुल बनवाने की मांग की जा चुकी है. 2013 में प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पुल व रोड बनाने का आश्वासन तो दिया लेकिन गांव में ना तो पुल बना और ना ही रोड पहुंची.
याचिकाकर्ता का कहना था कि जब लोगों को जरूरी कार्य के लिए गांव से बरसात के दौरान बाहर जाना पड़ता है या बच्चों को स्कूल भेजना होता है तो उन्हें नदी पार कर स्कूल जाना पड़ता है. बरसात के समय इस नदी में बाढ़ आ जाती है और गांव का संपर्क सड़क मार्ग से कट जाता है.