उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ के पपदेव में बन रही गौशाला पर हाईकोर्ट ने लगी रोक - नैनीताल हाईकोर्ट

पिथौरागढ़ में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए बनाई जा रही गौशाला का मामला नैनीताल हाईकोर्ट में पहुंच गया है. निर्माण पर रोक लगा दी गई है.

nainital high court
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Jun 8, 2020, 10:29 PM IST

नैनीताल: पिथौरागढ़ में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए बनाई जा रही गौशाला का मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने गौशाला के निर्माण पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है. साथ ही नगर पालिका पिथौरागढ़ को 3 सप्ताह के भीतर अपना जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि पिथौरागढ़ निवासी सुनीता देवी और साथियों ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि पिथौरागढ़ की ग्राम सभा पपदेव में 14 नाली भूमि पर नगर पालिका द्वारा आवारा पशुओं के लिए गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे पपदेव गांव के चारागाह को नुकसान हो रहा है. साथ ही इस गौशाला के निर्माण से पर्यावरण को भी नुकसान होगा. लिहाजा इस गौशाला के निर्माण को रोका जाए. वहीं, याचिकाकर्ताओं का कहना है कि गौशाला का निर्माण शहर के अंदर से हटाकर ग्रामीण क्षेत्र में किया जाए.

गौशाला का मामला पहुंचा नैनीताल हाईकोर्ट

पढ़ें:गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी को कांग्रेस ने बताया महज औपचारिकता, त्रिवेंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में सुनवाई करते हुए नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश रमेश चंद्र खुल्बे की खंडपीठ ने नगरपालिका पिथौरागढ़ को 3 सप्ताह के भीतर अपना विस्तृत जवाब कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं. साथ ही कोर्ट ने अपने अग्रिम आदेशों तक गौशाला के निर्माण पर रोक लगा दी है. अब मामले की अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details