उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में वनभूमि में हुए अतिक्रमण मामले में हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - ऋषिकेश स्वामी चिदानंद अतिक्रमण

ऋषिकेश में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार, राजस्व सचिव, डीएफओ हरिद्वार, डीएम देहरादून समेत संबंधित विभाग से जबाव मांगा है.

high court
नैनीताल हाईकोर्ट

By

Published : Nov 27, 2019, 10:37 PM IST

नैनीतालःऋषिकेश में वन भूमि पर हुए अतिक्रमण के मामले पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है. इस मामले ने कोर्ट ने राज्य सरकार, राजस्व सचिव, डीएफओ हरिद्वार, डीएम देहरादून समेत संबंधित विभागों को 2 हफ्ते के भीतर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं.

बता दें कि हरिद्वार निवासी अर्चना शुक्ला ने नैनीताल हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है. जिसमें कहा गया है कि स्वामी चिदानंद ने साल 2000 से 2019 तक ऋषिकेश के बीरपुर खुर्द, वीरभद्र क्षेत्र में गंगा किनारे करीब 8 हेक्टेयर रिजर्व वनक्षेत्र की भूमि पर अवैध कब्जा किया है. साथ इस क्षेत्र में अवैध रूप से 52 कमरों का निर्माण किया गया है. साथ ही गौशाला भी बनाई गई है.

जानकारी देते अधिवक्ता याचिकाकर्ता विवेक शुक्ला.

ये भी पढ़ेंःनैनीताल झील में मिला लापता व्यक्ति का शव, मचा हड़कंप

इतना ही नहीं याचिका में बताया गया है कि स्वामी चिदानंद क्षेत्र में गांव गंगा गोकुल के नाम पर आश्रम भी चला रहे हैं. जिस पर जिला प्रशासन, राजस्व विभाग और वन विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. साथ ही याचिकाकर्ता का कहना है कि स्वामी चिदानंद के राजनीतिक पहुंच और डर की वजह से कोई भी व्यक्ति आवाज उठाने को तैयार नहीं है. जिस वजह से चिदानंद अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं.

वहीं, याचिकाकर्ता का कहना है कि रिजर्व फॉरेस्ट में अतिक्रमण होने के बावजूद भी वन विभाग, राजस्व विभाग तथा पशुलोक विभाग बात की अनदेखी कर रहे हैं. इसी कड़ी में मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन और न्यायाधीश आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार, राजस्व सचिव, डीएफओ हरिद्वार, डीएम देहरादून समेत संबंधित विभाग से जबाव मांगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details