हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के निधन के बाद अब नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी किसको मिलेगी इसको लेकर कवायद तेज हो गई है. अगस्त के अंतिम सप्ताह में विधानसभा सत्र की शुरूआत होनी है.
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष का चयन विधायक दल के नेता द्वारा किया जाएगा. इस पर अंतिम फैसला केंद्रीय नेतृत्व को लेना है.
हाईकमान तय करेगा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की आगामी चुनाव में अहम भूमिका होगी. नेता प्रतिपक्ष का चयन सभी विधायकों के सहमति से तय किया जाता है.
पढ़ें: जलभराव की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन के दावों की खुली पोल
गढ़वाल से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष होने के चलते कुमाऊं से नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि संसदीय परंपरा के तहत ही नेता प्रतिपक्ष का चयन किया जाएगा. इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि प्रदेश अध्यक्ष गढ़वाल से हैं तो नेता प्रतिपक्ष कुमाऊं से बनाए जाए.
गौरतलब है कि यदि कुमाऊं मंडल से नेता प्रतिपक्ष का चयन होता है तो पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल और उप नेता प्रतिपक्ष करण मेहरा का नाम रेस में सबसे आगे माना जा रहा है.