उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NH-309 पर हाथियों की चहलकदमी, घंटों लगता है जाम

रामनगर वन प्रभाग के रिंगोड़ा, धनगढ़ी और मोहान क्षेत्र में हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे 309 पर आ जाता है, जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं.

रामनगर
एनएच हाथियों की चहलकदमी

By

Published : Jan 22, 2021, 2:02 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 2:29 PM IST

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के रिंगोड़ा, मोहान गांव के पास हाथियों का झुंड लगातार नेशनल हाईवे 309 पर आकर चहलकदमी करता दिखाई देत रहा है. जिसकी वजह से यहां घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं, यहां आने वाले पर्यटक इन हाथियों की फोटों और वीडियो बनाकर आनंद उठाते नजर आते हैं. इन हाथियों की चहलकदमी आये दिन एनएच पर देखी जा रही है.

हाथियों के झुंड एनएच पर आने से दिन दोपहरी में भी वाहनों की कतारें लग जाती हैं, जिससे नेशनल हाईवे पूरी तरह जाम हो जा रहा है. बता दें कि आए दिन रिंगोड़ा, धनगढ़ी और मोहान क्षेत्र में हाथियों का झुंड नेशनल हाईवे 309 पर आ जाता है. जिससे दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग जाती हैं. हाथियों का झुंड को देखकर वाहन स्वामी अपनी गाड़ी दूर खड़ी कर लेते हैं. गाड़ियां खड़ी करके सवारियां व पर्यटक इन हाथियों की फोटो अपने अपने कैमरे में कैद करने लगते हैं.

NH-309 पर हाथियों की चहलकदमी

ये भी पढ़ें:बर्ड फ्लू का कहर: आर्थिक संकट से गुजर रहा पोल्ट्री फार्म व्यवसाय, घाटे में व्यापारी

एनएच पर हाथियों की आने की सूचना पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. उन्होंने हाथियों को जंगल की तरफ भगाया, जिसके बाद जाम हुए हाईवे को दोबारा से सुचारू किया गया. वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ चंद शेखर जोशी ने बताया कि रामनगर प्रभाग कॉर्बेट के पास होने की वजह से यहां आए दिन हाथी नेशनल हाईवे आ रहे है. जिसकी सूचना हमें लगातार मिल रही है.

कोई घटना घटित ना हो इसके लिए मौके पर हमारी टीम गश्त कर रही है. जहां पर भी हाथियों का झुंड रोड पर आवाजाही कर रहा है. वहां पर हमारी टीम तैनात है और हाथियों के जंगल के अंदर जाने के बाद ही वाहनों को सुचारू रूप से आवाजाही करने की अनुमति दी जा रही है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details