हल्द्वानी:तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा रेंज के हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग पर हाथियों का झुंड आ गया. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा अपनी-अपनी गाड़ियों को रोककर हाथियों का वीडियो बनाया गया. जिसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को सड़क के किनारे से जंगल की ओर भगाया.
बता दें कि, सड़क किनारे हाथियों का झुंड देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. सभी अपनी-अपनी गाड़ियों को रोककर हाथियों का वीडियो बनाने लगे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हाथियों के झुंड को सड़क से जंगल की ओर भगाया.