हल्द्वानीः आगामी 8 फरवरी से उड़ान सेवा के तहत हल्द्वानी से हरिद्वार तक हेली सेवा शुरू होने जा रही है. अब महज 12 सौ रुपये में पर्यटक और स्थानीय लोग हल्द्वानी से हरिद्वार पहुंचे सकेंगे. यह दूरी महज 40 मिनट में पूरी होगी. जबकि, यह सेवा हेरिटेज एविएशन की ओर से शुरू की जा रही है.
बता दें कि 8 फरवरी को हल्द्वानी के गौलापार के हेलो ड्रम से 8 सीटर हेरिटेज एविएशन का हेलीकॉप्टर पहली उड़ान भरकर इस सेवा की शुरुआत करेगा. जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पर्यटकों और स्थानीय लोगों को कम किराए में बेहतर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उड़ान सेवा बहुत उपयोगी साबित होगी.