हल्द्वानी:क्रिसमस के बाद थर्टी फर्स्ट के सेलिब्रेशन को लेकर राज्य के बाहर से पर्वतीय इलाकों और नैनीताल में आने वाले यात्रियों की वजह से हल्द्वानी शहर जाम में तब्दील हो रहा है. पुलिस-प्रशासन और यातायात पुलिस के लाख तैयारियों के दावे के बावजूद भी शहर में लोगों को और यात्रियों को जाम में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. खासकर मुखानी और कालाढूंगी चौराहे पर सैलानियों को जाम में फंसना पड़ रहा है. इसके अलावा हल्द्वानी-नैनीताल रोड और रामपुर-नैनीताल रोड सहित कालाढूंगी-नैनीताल रोड में भी जाम लग रहा है.
हल्द्वानी शहर के बीचो-बीच लग रहे जाम की वजह से एंबुलेंस सहित आवश्यक सेवाओं की गाड़ियां भी जाम में फंस रही हैं, लेकिन प्रशासन और यातायात पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. वहीं, आज रविवार के चलते बाजारों में होने वाली भीड़ के साथ-साथ शहर में लग रहे जाम से लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा. कालाढूंगी चौराहे का तो आलम यह है कि यहां एक किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे न सिर्फ यात्री परेशान हैं, बल्कि बाजार जाने वाले लोग भी. इस जाम का शिकार हो रहे हैं.