नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल मे एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. देर रात नैनीताल और मुक्तेश्वर सहित आस-पास के ऊंचाई वाले हिस्सों मे जमकर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए दूर-दराज से पर्यटक नैनीताल में हिमालय दर्शन का रुख कर रहे हैं.
बर्फबारी से सुहावना हुआ सरोवर नगरी का मौसम, कारोबारियों के खिले चेहरे
बर्फबारी होने से पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग और कारोबारियों में भी खुशी है. पर्यटकों का कहना है कि ऐसी बर्फबारी की उम्मीद नहीं थी कि नैनीताल में ऐसी बर्फबारी देखने को मिलेगी.
काफी लंबे समय से बर्फबारी न होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यावरणविद् भी चिंतित थे. लेकिन इस बार दिसंबर महीने की शुरुआत में ही प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बर्फबारी से नैनीताल के कई इलाके भी अछूते नहीं है. बर्फबारी से स्थानीय लोगों के साथ पर्यावरणविद् भी काफी खुश नजर आ रहे हैं . स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह अभी से मौसम ने करवट बदली है और बर्फबारी हुई है, आने वाले समय में पीने के पानी की समस्या दूर होगी और जल स्रोत बढ़ेंगे.
कई पर्यटक नैनीताल पहुंचकर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि उन्होंने आज तक कभी ऐसी बर्फबारी नहीं देखी थी. अचानक हुई बर्फबारी पर्यटकों को सपना सच होने जैसा लग रहा है. स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं.