हल्द्वानी: जिले में हुई भारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया. वहीं, शहर की सड़कें भी पानी से लबालब भर गईं. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
भारी बरसात के चलते शहर हुआ जलमग्न, इंदिरा हृदयेश के घर में घुसा पानी
जिले में हुई भारी बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है. बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है. वहीं, शहर की सड़कें भी पानी से लबालब भर गईं. जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
हल्द्वानी में 2 घंटे लगातार हुई बारिश ने नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है. जिसके चलते नालों का गंदा पानी सड़क पर भर गया. आलम ये रहा कि सड़क पर लोगों का चलना तक मुश्किल हो गया. जबकि, सड़क किनारे लगी दुकानों में पानी घुस गया. जिसके व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आवास और होटल में भी पानी घुस गया.
सड़क पर जलभराव के कारण जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही. जिसके चलते वाहन भी सड़क पर रेंग-रेंगकर चलते रहे. बारिश का सबसे ज्यादा कहर नैनीताल रोड पर देखने को मिला. जहां सिंचाई विभाग की नहर का पानी सड़कों पर बह रहा था.